निलंबित प्रधानाध्यापक ने बीईओ कार्यालय में की मारपीट


प्रयागराज

प्राथमिक विद्यालय नींवा में मिली खामियों के प्रकरण में निलंबित प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र ने खंड अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को जमकर हंगामा किया। प्रधानाध्यापक ने परिचारक के साथ मारपीट की, सरकारी अभिलेख फाड़ दिए और महिला अधिकारी से भी अभद्रता कर दी। बीईओ प्रज्ञा सिंह और विनोद मिश्रा ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

प्राथमिक विद्यालय नींवा प्रथम में 11 अगस्त को निरीक्षण करने के लिए गए अधिकारियों को प्रभातफेरी न निकालने, एमडीएम न बनवाने, कम उपस्थिति और एमडीएम पंजिका खाली रखने का गड़बड़ी मिली। जांच के दौरान ही प्रधानाध्यापक के उग्र होने पर जांच दल वहां से चला आया। जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर 16 अगस्त को प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र को निलंबित कर दिया गया था। आरोप है कि प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र गुरुवार अपने पुत्र के साथ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर क्षेत्र आए और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रता की।