टीजीटी-पीजीटी मंडल स्तर पर कराने की मांग



प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा जिलों की बजाय मंडल स्तर पर कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को चयन बोर्ड कार्यालय में ज्ञापन दिया। शीतला प्रसाद ओझा, लालमणि व संजीव यादव आदि का कहना है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।