बीईओ कार्यालयों से संबद्ध होंगे कर्मचारी




लखनऊ। डीजी स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में समूह 'घ' के तीन-तीन कर्मचारियों को संबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है संबद्धीकरण उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मृतक आश्रित के रूप में कार्यरत समूह 'घ' के कर्मचारियों में से की जाए।