महानिदेशक तथा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने तिरंगा फहरा कर किया तिरंगा रैली का शुभारम्भ


प्राथमिक शिक्षकों ने निकाली यात्रा
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर से आए प्राथमिक शिक्षकों ने बुधवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय से हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक तिरंगा यात्रा निकाली। शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।