प्रधानाध्यापिका की धमकी से बचने के लिए सहायक अध्यापक ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार


*देवरिया यूपी -प्रधानाध्यापिका की धमकी से बचने के लिए सहायक अध्यापक ने उच्चाधिकारियों*
*से लगाई न्याय की गुहार*

*यह पूरा मामला देवरिया जनपद के प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया का है।*
पचरुखिया प्राथमिक विद्यालय पर चार अध्यापक कार्यरत है जिसमे तीन महिला एक पुरुष है ।
इस विद्यालय में लगभग अस्सी छात्रो का नामाकन है ।छात्र अपने निर्धारित समय से विद्यालय पहुँच जाते है लेकिन ग्रामीणों  का कहना है कि प्रधानाध्यपिका एक शिक्षा मित्र कभी विद्यालय समय से नही पहुचती है। वही ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सूचना की जांच की । जांच में प्रधानाध्यपिक नदारद रही अधिकारी जब मौके पर पहुँच जांच कर रहे थे प्रधानाध्यपिक को जांच नगवार लगी और सहायक अध्यापक को गाली देते हुए कहा  हम नपेंगे तो सब नपेंगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वही अधिकारियों के पूछे जने पर सहायक अध्यपक ने कहा प्रधानाध्यपिक हमे खूब खरी खोटी सुनाई अपशब्द का भी प्रयोग करने लगी। मौके पर ग्रामीण और ग्रामप्रधान के बीच बचाया किया नराज अध्यपिका ने ग्राम प्रधान को भी जाति सूचक शब्द लगा कर गाली देने लगी  जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने भी अधिकारियों से की है लेकिन अध्यपिका काफी रसूखदार होने की वजह से अधिकारी भी कार्यवाही करने से बच रहे है।
वही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि प्राधामिक विद्यालय पचूरूखिया पर प्रधानाध्यपिक के खिलाफ एक शिकायती पत्र मिला है जिसकी जांच कराई जाएगी  जांच में जो दोसी मिलेगा उसपर कार्यवाही की जाएगी

वही ग्रामीणों का कहना है कि अध्यपको के विवाद में मासूमो का शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है ।

*बाइट- हरीश चंद नाथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया*

 *बाइट- पीड़ित अध्यापक*
 *बाइट-प्रहलाद - ग्रामप्रधान*

*संकलनकर्ता सत्यवान सिंह चौहान ब्यूरो चीफ हिंदी न्यूज़ चैनल नेशनल खबर 9 टीवी जनपद एटा उत्तर प्रदेश*