अनुपस्थित रहने पर शिक्षामित्र का काटा मानदेय



धर्मापुर खंड शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के चार परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय केशवपुर में शिक्षा मित्र अंजू यादव अनुपस्थित मिलीं। बीईओ ने तत्काल उनका एक दिन का मानदेय काटने की कार्रवाई की।
इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशवपुर पर पहुंचे, जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक ऊषा त्रिपाठी वित्तीय अवकाश पर मिली और 1 सहायक अध्यापिका आशा यादव अवकाश पर रही। अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। इसके बाद कबीरुद्दीनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय कबीरुद्दीनपुर में एमडीएम का भी निरीक्षण किया, जहां बच्चों के लिए बने भोजन की गुणवत्ता सही पाई गई।