शिक्षिका की मौत के मामले में प्रधानाचार्य के दर्ज किए बयान


हसनपुर मुरादाबाद में सड़क हादसे में घायल होने के कई दिन मरने वाली शिक्षिका जयश्री की मौत के मामले में तेजी के साथ जांच चल रही है। शुक्रवार को मुरादाबाद एसपी सिटी कार्यालय से हसनपुर पहुंची दो सदस्यीय टीम ने प्रधानाचार्य पंकज वर्मा को कोतवाली में बुलाकर बयान दर्ज किए। पूरे घटनाक्रम के बारे में बारीकी से पूछा।





नगर के मोहल्ला होलीवाला निवासी प्राइवेट शिक्षिका जयश्री 11 अगस्त को अपने घर से रक्षाबंधन के त्योहार पर मुरादाबाद अपने मायके भाई को राखी बांधने जा रही थी। बाइक पर शिक्षिका से साथ स्कूल के प्रधानाचार्य भी मौजूद थे। लेकिन मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में वह घायल हो गई थी। अस्पताल में उपचार चल रहा था। 17 अगस्त को गंभीर हालत में रेफर किया गया था। परिजन वेंटीलेटर पर ही शिक्षिका को एसएसपी कार्यालय ले गए थे और पुलिस पर मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। यहां से जाने के दो घंटे बाद ही शिक्षिका की मौत हो गई थी। इसके बाद लापरवाही में कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। मामले की जांच एसपी सिटी द्वारा कराई जा रही है। एसएसआई संजीव कुमार का कहना है कि शनिवार एसपी सिटी मुरादाबाद कार्यालय से आई टीम ने प्रधानाचार्य पंकज वर्मा को कोतवाली बुलाकर बयान दर्ज किए हैं।