निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मिला बंद, अनुदेशक और शिक्षिका गैरहाजिर

फिरोजाबाद में शनिवार को शनिवार को खंड शिक्षाधिकारियों ने निरीक्षण किया। यहां एक विद्यालय बंद मिला। वहीं, दो अनुदेशक एवं सहायक अध्यापक भी अनुपस्थित मिले। बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि नगर क्षेत्र में 49 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। उच्च प्राथमिक स्कूल ककरऊ में दो अनुदेशक सीनू यादव और निशा अनुपस्थित पाए गए। खैरगढ़ खंड शिक्षाधिकारी प्राथमिक विद्यालय ढोलपुरा में पहुंचे। यह विद्यालय सुबह नौ बजकर सात मिनट पर बंद पाया गया। 



प्राइमरी विद्यालय गढ़ी तिवारी का निरीक्षण किया। विद्यालय में शिक्षिका ज्योति ओझा अनुपस्थित पाई गईं। सुबह आठ बजे से पूर्व ही खंड शिक्षाधिकारी विद्यालयों के बाहर खड़े हो गए। बीईओ लेबर कॉलोनी विद्यालय में ठीक आठ बजे पहुंच गए। इस दौरान प्रार्थना की तैयारी होती मिली। समय से पूर्व निरीक्षण देखकर मौजूद सभी शिक्षक भी हैरत में पड़ गए। बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि नगर में प्राइमरी स्कूल ढ़ोलपुरा बंद मिला है। दो अनुदेशक व एक सहायक अध्यापिका अनुपस्थित मिलीं। सभी का वेतन काटने के निर्देश दिए।