प्रसंशनीय: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हापुड़ की शिक्षिका का हुआ चयन


 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हापुड़ की शिक्षिका का हुआ चयन 


लखनऊ में आयोजित कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में उत्कृष्ट टीएलएम बनाकर जनपद हापुड़ की शिक्षिका मोनिका सिंघल ने राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है ।उन्होंने शिक्षण अधिगम अधिगम सामग्री के रूप में मेरा भारत नाम से मॉडल बनाया था जो कि पूर्णतः गतिविधि आधारित था।