प्रधानाध्यापक ने कक्षा चार के छात्र को पीटा, पिता ने थाने में दी तहरीर



 

बिनौली। प्राथमिक विद्यालय नंबर एक तेड़ा के प्रधानाध्यापक ने कक्षा चार के एक छात्र को बेरहमी से पीटा छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर करवाई की मांग की है। 



तेड़ा गांव निवासी रॉबिन का पुत्र सूरज गांव के ही प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में कक्षा चार में पढ़ता है। बुधवार को छुट्टी के समय बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे गुस्साए प्रधानाध्यापक


ने छात्र सूरज की डंडी से बुरी तरह से पिटाई कर दी। अन्य बच्चों के परिजन विद्यालय में पहुंच गए। आरोप है कि बच्चे के शरीर पर चोट से नीले निशान पड़ गए हैं।

 छात्र के पिता ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ सिंघावली अहीर थाने में तहरीर देकर करवाई की मांग की है। प्रधानाध्यापक अजीत सिंह तोमर का कहना है कि आपस में उलझ रहे बच्चे को डाट दिया था। परिजनों का पिटाई का आरोप गलत है।