कक्षा में सो गई बच्ची, शिक्षिका स्कूल बंद कर चली गई घर



 कुंदरकी (मुरादाबाद) ब्लॉक क्षेत्र के गरेर के परिषदीय स्कूल में कक्षा एक छात्रा क्लास रूम में सो गई। शिक्षिका ने स्कूल बंद कर दिया। एक घंटे बाद जब वह उठी तो शोर मचाया शोर सुनकर स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चों ने सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। बाद में बच्ची की बाहर निकाला गया।






पटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुंदरकी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गरेर निवासी नासिर अली को छह वर्षीय बेटी शानवी गांव के ही कंपोजिट स्कूल में कक्षा एक में पढ़ती है। परिजनों ने अताया कि शुक्रवार को शानवी रोज की तरह से स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी जब वह शुक्रवार दोपहर दो बजे के बाद तक स्कूल से नहीं लीटी तो उसके परिजनों को चिंता हुई।



इसके बाद परिजन शानी को देखने के लिए स्कूल पहुंचे तो स्कूल के निकट खेल रहे बच्चों ने बताया कि स्कूल के अंदर से कोई बच्चा रो रहा है। इसके बाद गांव की ही रहने वाली महिला शिक्षामित्र को कॉल कर मौके पर बुलाया गया जिसके बाद स्कूल को खुलवा कर बालिका को एक घंटे के बाद बाहर निकाला गया।