नशे की हालत में विद्यालय में उत्पात मचाने वाला शिक्षक निलंबित



महोबा। नशे में विद्यालय पहुंचकर छात्राओं से गंदी बात करने और बखेड़ा करने के मामले में सहायक अध्यापक अजय कुमार को बीएसए ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है। उधर, छात्राओं ने पुलिस को शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। बघौरा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक ने नशे में छात्राओं से गंदी बात की थी।