निरीक्षण में नशे की हालत में मिला शिक्षक, लगाई फटकार


 

दही प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर चरिया पट्टी के बड़ा बहपुरवा में तैनात एक शिक्षक नशे की हालत में मिले। कप्तानगंज के बीईओ ने उन्हें फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।




बीएसए के निर्देश पर कप्तानगंज के खंड शिक्षा अधिकारी आशीष मिश्र ने बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर बरियापट्टी के बड़ा बहपुर का निरीक्षण किया। बीईओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक नशे की हालत में मिले विद्यालय परिसर में गंदगी देखने को मिली साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं।





उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पृथ्ोपुर का भी निरीक्षण किया। सभी शिक्षक उपस्थित मिले। उन्होंने दो शिक्षकों से निपुण भारत मिशन के बारे में पूछा तो वह नहीं बता पाए। दो शिक्षकों की डायरी जांच की तो उसमें अंग्रेजी सिखाया आदि शब्द गलत लिखे मिले



उन्होंने डायरी में लिखे गलत शब्दों की फोटो खींची। उन्होंने बताया कि इस फोटो को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि समय से विद्यालय नहीं आने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


 
उन्होंने कहा कि शासन से किताबें मिल गई है। जल्द ही इन किताबों का विद्यालयों में वितरण करा दिया जाएगा।