स्कूल में गैस सिलेंडर में लगी आग, मचा हड़कंप

हरपालपुर । संविलियन विद्यालय बरान में शनिवार को रसोई घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।


हरपालपुर विकास खंड क्षेत्र के संविलियन विद्यालय बरान में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे रसोईया संगीता व सुषमा सब्जी चावल बना रही थी। तभी अचानक रसोई घर के अंदर रखे सिलेंडर में आग लग गई। उस समय स्कूल में करीब 150 बच्चे मौजूद थे। आनन-फानन में शिक्षकों ने स्कूल में रखे अग्निशमन यंत्रों से सिलेंडर की आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई।

फायर बिग्रेड मशीन मौके पर पहुंची। उससे पहले पास पड़ोस के विद्यालयों से अग्निशमन यंत्रों को मंगाकर आग पर काबू पा लिया गया था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम मनोहर मिश्र ने बताया हादसे के समय विद्यालय में तकरीबन 150 बच्चे मौजूद थे। रसोई घर की सामग्री के अलावा अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ है। आगजनी के बाद विद्यालय के बच्चे काफी भयभीत रहे।