बायोमीट्रिक हाजिरी के बिना वेतन नहीं


प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बायोमीट्रिक मशीन से उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। अब इसी हाजिरी के आधार पर वेतन जारी किया जाएगा।


अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने 11 अगस्त को इस संबंध में आदेश जारी किया था। जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने 18 अगस्त को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन बायोमीट्रिक उपस्थित की रिपोर्ट के आधार पर ही जारी किया जाएगा।