निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर सकते हैं सीएम


 

राज्यमंत्री कपिल देव और एडीजी राजीव सभरवाला ने किया स्थलीय निरीक्षण 
मुजफ्फरनगर। जानसठ के नंगला बुजुर्ग में 400 बीघा जमीन में 70 करोड़ की लागत से बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को निरीक्षण कर सकते हैं। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, एडीजी मेरठ रेंज राजीव सभरवाल ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिला प्रशासन पूरे दिन तैयारी में जुटा रहा।





प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सहारनपुर के दौरे पर हैं। इस दौरे के बाद उन्होंने मुजफ्फरनगर के जानसठ में अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण का संभावित कार्यक्रम रखा है। मुख्यमंत्री को शामली के वंतीखेडा और जानसठ में से किसी एक स्थान पर आना है।

माना जा रहा है कि यह सहारनपुर के कार्यक्रम के बाद ही तय होगा। जिला प्रशासन और उच्चाधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटे हैं। एडीजी मंगलवार की नंगला बुजुर्ग पहुंचे और अटल आवासीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया।