निरीक्षण में गैरहाजिर मिले कई अध्यापक

 

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने शिक्षा क्षेत्रों के पांच-पांच सहित कुल 70 विद्यालयों का मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया एक प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं आठ सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए।



कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर पचरासी का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी देवकली उदयचंद्र राय ने दिन में 01.15 बजे किया जिसमें विद्यालय बंद पाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या के आधार पर विद्यालय में कार्यरत एक प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सात सहायक अध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया। इसी प्रकार खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम के निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय मुहम्मदपुर में एक सहायक अध्यापक विद्यालय में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। संवाद