स्कूल में बटी पुस्तकें, बच्चों के खिले चेहरे


पूरनपुर/अमरैयाकलां। बीआरसी क्षेत्र के कई स्कूलों में पुस्तकों का वितरण किया गया। गांव खमरिया पट्टी के प्राथमिक स्कूल में भाजपा नेता गुरुभाग सिंह व बीईओ विजय वीरेन्द्र सिंह ने बच्चों को पुस्तकें वितरित की।

इससे छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर गुरभाग सिंह ने कहा कि सरकार सरकारी विद्यालयों में तमाम सुविधाओं के साथ कई शिक्षकों की तैनाती कर बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है। बीईओ ने कहा कि शासन ने बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपए खाते में भेज दिए है। इस मौके पर नोडल शिक्षक ऋषि कुमार सक्सेना, शिवांगी, पूनम सिंह, मोहम्मद नूर खां, शेखर दीक्षित, रामसेवक, सतीश कुमार, कुसुम चक्रवर्ती, गुरजीत सिंह, रंजीत सिंह, रामनिवास आदि मौजूद रहे।