बीएसए के आदेश के बाद भी बंद नहीं हुआ स्कूल


अलीगढ़ । अलीगढ़ के अतरौली में बीएसए के आदेश के बाद भी बिना मान्यता चल रहा एसएसडी पब्लिक का संचालन किया जा रहा है। स्कूल के संचालित होने को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत की है।

दो मार्च 2022 को खंड शिक्षाधिकारी अतरौली की ओर से संचालक पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी गई थी। तहरीर में विद्यालय जर्जर व असंगत दशाओं में चलता पाया बताया गया था। दिसंबर 2021 में विद्यालय बंद करके विद्यार्थियों को दूसरे स्कूल में स्थानांतरित करने का आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश के बाद भी बंद नहीं किया। दो मार्च 2022 को मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई थी। बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बीईओ द्वारा जांच कराई जाएगी। जनपद में बिना मान्यता के कोई भी स्कूल संचालित नहीं होने दिया जाएगा।