बच्चे को पीवीसी पाइप से पीटने वाले शिक्षक को नोटिस जारी


हरदोई स्कूल के बच्चों को पीवीसी पाइप से पीटने वाले प्राथमिक विद्यालय चाधक के शिक्षक संतोष को नोटिस जारी किया गया है। अमर उजाला में छात्र को पीटने की खबर का संज्ञान लेते हुए बीईओ नगर प्रभावती ने शिक्षक से जवाब मांगा है।





कचाथोक प्राथमिक विद्यालय के भवन में प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर की कक्षाओं का संचालन होता है 21 जुलाई की सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा में कोई शिक्षक नहीं था। इसमें पढ़ने वाले छात्र शिवम और अमन क्लास से बाहर निकल आए थे। इसी भवन के दूसरे कक्ष ऊंचाचोक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक संतोष ने दोनों को बाहर टहलते देखा और अपने कक्ष में 


खींचकर ले गए। बाहर टहलने की सजा देते हुए उनका गुस्सा मानवीयता पर भारी में पड़ गया। उन्होंने छात्र को पीवीसी के पाइप से जमकर पीटा। एक छात्र शिवम के दोनों हाथों पर 18 बार पाइप से मारा। बच्चा पिटाई से सहमा गया था।