स्कूल जा रही छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज


 

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कई दिनों से आरोपी युवक छात्रा का पीछा कर रहा था। शुक्रवार सुबह आरोपी ने छात्रा को रास्ते में रोका और हाथ पकड़कर अभद्रता की मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।






नगर की एक मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय किशोरी कक्षा नौ को छात्रा है। पीड़िता के अनुसार बीते पांच दिन से नगर का ही एक युवक उसका लगातार पीछा कर रहा था। शुक्रवार सुबह जब वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली। इसी दौरान रास्ते में युवक ने उसको रोक लिया।



उसने छात्रा का हाथ पकड़ा और छेड़खानी करने लगा। गुस्साए परिवार वाले छात्रा को लेकर थाने पहुंचे यहां घटना की तहरीर पुलिस को देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।