शिक्षक कार्य के दौरान मोबाइल का प्रयोग करने पर शिक्षक आमने – सामने

महोबा, । विद्यालय में शिक्षण कार्य के दौरान मोबाइल चलाने को लेकर दो शिक्षकों में कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर अधिकारियों को सूचना दी गई। खंड शिक्षाधिकारी ने मामला की जांच करने की बात कही है।


श्रीनगर कस्बा के भैरोगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षण कार्य के दौरान महिला शिक्षक और सहायक अध्यापक के बीच कहासुनी होने के बाद मामला बढ़ गया। बताया जा रहा है कि महिला शिक्षक विद्यालय में मोबाइल फोन चला रही थी जिस पर सहायक अध्यापक ने मना किया तो शिक्षिका आग बबूला हो गईऔर पति को मामला की जानकारी दी जिसके बाद महिला शिक्षक के पति विद्यालय पहुंच गए और विवाद बढ़ गया। ग्राम प्रधान आशीष राजपूत का कहना है कि मामला की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के द्वारा खंड शिक्षाधिकारी को मामला की जानकारी दी गई। खंडशिक्षाधिकारी ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर मामला की जांच करने की बात कही है। बता दें कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य के दौरान मोबाइल फोन न चलाने के अधिकारियों के निर्देश के बाद भी शिक्षक शिक्षण कार्य के दौरान मोबाइल का प्रयोग कर रहे है।