देवरिया के खुर्शीद को राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार





लखनऊ। शिक्षक दिवस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से दिए जाने वाले राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए प्रदेश से देवरिया के शिक्षक खुर्शीद अहमद का चयन किया गया है। वे कंपोजिट स्कूल सहवा में पढ़ाते हैं। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा। इसके तहत 50 हजार रुपये नकद, प्रमाण पत्र व एक सिल्वर मेडल मिलेगा।