बीएसए ने चार का वेतन व पांच का मानदेय रोकने के दिए निर्देश



 विद्यालयों की जांच में अनुपस्थित पाए जाने पर की गई कार्रवाई 
महराजगंज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन शिक्षकों व एक अनुचर का वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही पांच शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का एक दिन का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

शासन के निर्देश पर जिले में तैनात सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों की टीम ने बुधवार को सिसवा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।





जांच आख्या के आधार पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमही की जांच में अनुदेशक गुड्डू कुमार कपोजिट विद्यालय परसा गिदही की जांच में अनुदेशक मोहम्मद आसिफ, कंपोजिट विद्यालय बलिया बाबू की जांच में अनुदेशक आनंद प्रजापति व पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुरों की जांच में शिक्षामित्र अजीत कुमार अनुपस्थित मिले। इन लोगों का एक दिन का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय किशुनपुर में अनुचर शाश्वत पांडेय, प्राथमिक विद्यालय बरवा द्वारिका के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार, कंपोजिट विद्यालय बोलिया बाबू में शिक्षक शंभु प्रसाद, अनूप पटेल व योगेंद्र विक्रम सिंह अनुपस्थित मिले। इन लोगों का एक दिन का वेतन बाधित किया गया।