सासनी / हाथरस सासनी क्षेत्र के गांव नगला सिंह के संविलियन विद्यालय में बच्चे को स्कूल में बंद करने के मामले का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने प्रधानाध्यापक सहित 10 शिक्षकों को निलंबित कर दिया था और दो शिक्षामित्र एवं एक अनुदेशक का वेतन रोकने के आदेश दिए थे।
बच्चे को स्कूल में बंद करने का मामला अब सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. पुरन सिंह ने शुक्रवार को सासनी ब्लॉक के नगला सिंह संविलियन विद्यालय का औचक निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए थे। इस क्रम में बीएसए ने मामले की जांच के दो सदस्यीय टीम गठित की थी। टीम ने विद्यालय में पहुंचकर अध्यापकों को आरोपपत्र देकर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इस विद्यालय में 27 जुलाई को शिक्षकों सहित पूरा स्टाफ एक बच्चे को बंद कर चला गया था। बाद में जैसे वैसे इस बच्चे को तीन घंटे बाद विद्यालय से बाहर निकाला गया था।