Basic shiksha news:बंद मिला प्राथमिक स्कूल प्रधानाध्यापक निलंबित


महराजगंज। शासन के निर्देश पर जिले में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों की टीम ने बृहस्पतिवार को मिठौरा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।






उनकी ओर से उपलब्ध कराई गई आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। शिक्षकों का वेतन व सात शिक्षामित्रों का मानदेय रोक दिया।



प्राथमिक विद्यालय जमुनहिया के बंद पाए जाने पर प्रधानाध्यापक की निलंबित कर दिया गया, वहीं सभी शिक्षकों के वेतन व मानदेय को अगले आदेश तक रोक दिया गया।



प्राथमिक विद्यालय पकड़ियार खुर्द में शिक्षामित्र चंद्रबदन प्राथमिक विद्यालय कटया चौक में शिक्षक सीमा विश्वकर्मा अनुपस्थित मिले।



प्राथमिक विद्यालय अमता खास में शिक्षक सपना सिंह च प्रियंका राय, कंपोजिट विद्यालय करौता में शिक्षामित्र किरन जायसवाल, प्राथमिक विद्यालय भागाटार में शिक्षामित्र वंदना पांडेय व सुनीता यादव नहीं मिली।



प्राथमिक विद्यालय बिलासपुर में शिक्षामित्र उमेश प्रसाद व कंचन लता तथा कंपोजिट विद्यालय पिपरा सोनाड़ी में शिक्षामित्र कमलेश पटेल अनुपस्थित मिले।



अनुपस्थित मिले शिक्षकों का एक दिन का वेतन व शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है