मा० सर्वोच्च न्यायालय में योजित सिविल अपील संख्या - ( एस ) 758 / 2016 Arising out of Special Leave Petition (C) No. 8880/2011 उ0प्र0 राज्य व अन्य बनाम रवीन्द्र कुमार शर्मा व अन्य तथा विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या-8880/2011 उ0प्र0 राज्य व अन्य बनाम रवीन्द्र कुमार शर्मा व अन्य में पारित मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 03.02.2016 के अनुपालन में वर्ष 2016 से वर्ष 2022 के मध्य हुई मेडिकल बोर्ड की जांच में अनुपस्थित दिव्यांग अभ्यर्थियों / परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में ।