हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले 75 शिक्षक सम्मानित

 



प्रतापगढ़। हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले जिले के 75 शिक्षकों को बुधवार को सम्मानित किया गया। हादीहाल में सप्ताह भर से चल रहा कार्यक्रम बुधवार को समाप्त हो गया। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।

बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान का समापन हो गया। जिले में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हादीहाल में किया गया था। जिसमें जिलेभर से आए 75 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बीएस भूपेंद्र सिंह ने अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर कार्य करने वाले शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारियों की सराहना की। कार्यक्रम में मौजूद डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी ने बच्चों के प्रयास
की सराहना की। कॉलेज में हुआ पौधरोपण आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 
ग्राम विकास इंटर कॉलेज देल्हूपुर में एचडीएफसी बैंक की ओर से पौधरोपण किया गया। 
इस मौके पर प्रधानाचार्य राधेश्याम मौर्य, रामचंद्र सिंह, कौशल कुमार सिंह, निर्भय प्रताप सिंह, भोलानाथ शर्मा आदि मौजूद रहे।