जीपीएफ पर 7.1% ब्याज दर बरकरार





लखनऊ। प्रदेश में जनरल प्राविडेंट फंड (जीपीएफ) पर एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगी। इस बारे में अपर मुख्य सचिव, वित्त प्रशांत त्रिवेदी की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान जनरल प्रॉविडेंट फंड (उत्तर प्रदेश ) कंट्रीव्यूटी प्राविडेंट फंड (उत्तर प्रदेश) तथा उत्तर प्रदेश कंट्रीब्यूटी प्राविडेंट फंड पेंशन इंश्योरेंस फंड के अभिदाताओं को कुल जमा रकमों पर यह ब्याज मिलेगा। यह दर 1 जुलाई 2022 से लागू होगी।