जुनावई / चंदौसी जुनाव ब्लॉक के गांव सिंघोला पुख्ता में कंपोजिट विद्यालय के छात्रों के मिड-डे मील का तीन माह का 37 क्विंटल खाद्यान्न न बांटने के मामले में एबीएसए जांच के लिए पहुंचे तो प्रधान और राशन विक्रेता का खेल सामने आया उन्होंने प्रधान और राशन विक्रेता का रजिस्टर सील कर अपने कब्जे में ले लिया। एबीएसए ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
ग्राम प्रधान ने नहीं बांटा 23.2 छात्रों का 37 क्विंटल खाद्यान्न
अमर उजाला ने चार अगस्त के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस मामले बृहस्पतिवार को एबीएसए अरुण कुमार विद्यालय पहुंचे। जांच में मिला कि राशन विक्रेता के रजिस्टर में तीन माह का 37 क्विंटल 20 किलो खाद्यान्न का उठान दिसंबर 2021 में आ है। इसमें ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर है।