हादसा: बीआरसी में ‘निपुण भारत’ की ट्रेनिंग के दौरान छत का पँखा गिरा, पँखा गिरने से 2 अध्यापिकाएं गंभीर रूप से घायल, मची अफरा-तफरी

सुलतानपुर:- खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कूरेभार , जिला सुल्तानपुर में निपुण भारत की ट्रेनिंग के दौरान छत का पँखा गिरा , पँखा गिरने से 2 अध्यापिकाये घायल हो गईं है । माननीय मुख्यमंत्री जी आप से निवेदन MYogiAdityanath है कृपया जर्जर भवनों में चल रही ट्रेनिंग को रद्द करें ।








सुलतानपुर:-



◆ बीआरसी कार्यालय में चल रही शिक्षकों का परीक्षण के दौरान गिरा छत पंखा।



◆ पंखे की चपेट में आये दो शिक्षक गम्भीर रूप से हुए घायल।




◆ इस घटना के बाद बीआरसी कार्यालय में मची अफरा तफरी।



◆ घायल शिक्षकों का कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है इलाज।



◆ अन्य शिक्षकों में नाराजगी जर्जर भवन में नही लगे प्रशिक्षण। 



News Source- social media