बीईओ समेत 25 शिक्षकों व ग्राम प्रधानों को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार


बलरामपुर बीईओ समेत 25 शिक्षकों व ग्राम प्रधानों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया गया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में सीडीओ ने सभी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है। बेसिक शिक्षा के साथ-साथ राजकीय व निजी विद्यालय भी पुरस्कार की श्रेणी में शामिल हैं।






सीडीओ ने बीईओ उत्तरीला सतीश कुमार सहित 24 विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक को स्वच्छ विद्यालय प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बीएसए ने कहा कि जिले के सभी नी ब्लॉकों के एक-एक ग्राम प्रधानों को उनके योगदान के लिए पुरस्कार की श्रेणी में शामिल किया गया है डीडीओ गिरीश कुमार पाठक, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, डीसीएनआरएलएम सूबेदार सिंह यादव, stuti निहारिका विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. चंदन पांडेय, विनय मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे। इनका हुआ सम्मान कायाकल्प व शैक्षणिक क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र सदर के सिंगापुर विद्यालय के विजय कुमार मिश्र, रेहरा बाजार के मद्दभीख के शिक्षक आत्माराम पाठक, उतरौला के मोहम्मद नगर प्रिंट के प्रमेंद्र सिंह, गैसड़ी के जमुनीकला के शिक्षक राकेश श्रीवास्तव, तुलसीपुर के कंपोजिट विद्यालय सेमरा गुलरिहा के शिक्षक जयसिंह यादव व पचपेड़वा के प्राथमिक विद्यालय बिजुआकला के शिक्षक अनिल कुमार सहित 24 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय राजकीय विद्यालय इटईरामपुर व दारीचौरा और माडर्न स्कूल तुलसीपुर के प्रधानाचायों को शामिल किया गया है।