शिक्षक समेत 21 लोग कोरोना संक्रमित मिले


गोरखपुर। कोरोना संक्रमण की जांच में शनिवार को 21 लोग संक्रमित मिले हैं। इन दौरान 17 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद से सक्रिय मरीजों की संख्या 135 हो गई है।




स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से प्रकाशन डोज लगवाने की अपील की है। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि संक्रमितों में एक निजी स्कूल का शिक्षक, शहर के अलग-अलग इलाकों के पांच युवा शामिल हैं। इनके अलावा पिपराइच में एक ही परिवार की दो महिलाएं और रामजानकी नगर में एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित मिले हैं।  बताया कि जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 67,750 लोग संक्रमित हो चुके है। 65,739 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है।