देवरिया। अशासकीय माध्यमिक स्कूलों की ओर से विभागीय सूचनाओं को देने में लगातार लापरवाही की जा रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार सुधरने का नाम नहीं से रहे हैं। इन विद्यालयों में लिपिक श्रेणी व शिक्षणेतर कर्मचारियों के खाली पदों, कार्यरत कर्मचारियों की संख्या सहित पांच बिंदुओं पर मांगी गई सूचना समय पर नहीं दिए जाने पर 13 विद्यालयों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया है। शासन की ओर से ही अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक श्रेणी व शिक्षणतर कर्मचारियों के
खाली पदों को भरने की पहल की गई है। इस संबंध में जिले के सभी अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक श्रेणी एवं शिक्षणेतर पदों पर चयन किए जाने के लिए पांच बिंदुओं पर सूचना संबंधित स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य से सूचना मांगी गई थी।10 अगस्त तक ही यह सूचना दे देनी थी, हालांकि, 13 ऐसे एडेड स्कूल हैं, जिन्होंने सूचना समय से नहीं दी।
खाली पदों को भरने की पहल की गई है। इस संबंध में जिले के सभी अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक श्रेणी एवं शिक्षणेतर पदों पर चयन किए जाने के लिए पांच बिंदुओं पर सूचना संबंधित स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य से सूचना मांगी गई थी।10 अगस्त तक ही यह सूचना दे देनी थी, हालांकि, 13 ऐसे एडेड स्कूल हैं, जिन्होंने सूचना समय से नहीं दी।