प्राथमिक विद्यालय में 12वीं बार चोरी, एमडीएम का सामान ले गए


 थाना सौजना के ग्राम खिरिया लटकनजू का मामला, प्रधानाध्यापक ने दी तहरीर 
महरौनी थाना सोजना क्षेत्र के ग्राम खिरिया भारंजू स्थित संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ताले चटकाकर फिर से चोरी की गई है। इसी विद्यालय में यह 12वीं बार चोरी की घटना हुई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है।




प्रधानाध्यापक पवन स्वरूप पटेरिया ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि वह आठ अगस्त को दोपहर लगभग दो बजे अपने साथी स्टाफ के साथ विद्यालय बंद करके घर चले गए थे। दस अगस्त की सुबह जब वह विद्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय और किचिन सहित पांच कमरों के ताले टूटे पड़े थे विद्यालय से तीन नए फर्श और किचिन का सामान व राशन सामग्री

चोरी हुए हैं। विद्यालय में बारहवीं बार चोरी हुई है और पिछली बार 24 सितंबर 2021 में हुई थी, जिसकी शिकायत भी पुलिस में की गई थी, लेकिन चोरों का पता नहीं लग सका। ऐसे में अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद हैं। प्रधानाध्यापक ने पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने को मांग की है, तहरीर पर प्रधानाध्यापक के अलावा ग्राम प्रधान और एसएमसी अध्यक्ष के हस्ताक्षर बने हुए हैं।