1068 स्कूलों का एक साथ निरीक्षण, लेखपाल और सचिव गांव-गांव दौड़े

 फिरोजाबाद बुधवार को डीएम के निर्देश पर लेखपाल एवं पंचायत सचिव से गांव-गांव स्कूलों के निरीक्षण कराए गए। निरीक्षण करने पहुंचने अफसरों ने स्कूलों में कायाकल्प के तहत जरूरी सुविधाओं का सर्वे किया देर शाम तक जिला पंचायती राज विभाग इसकी रिपोर्ट तैयार करने में जुटा था।

सीडीओ चचित गौड़ ने भी स्वयं जिले भर में चलने वाले निरीक्षण की मॉनीटरिंग करते रहे। 1068 स्कूलों का एक साथ निरीक्षण किया गया।






डीएम रवि रंजन ने स्कूलों में सर्वे के लिए टीमें बनाई थी। इसके लिए गावों में नोडल अधिकारी बनाए थे। इसमें लेखपाल, सचिव पंचायत सहायक के साथ में अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। बुधवार को सुबह से ही टीमें जिले में दौड़ती रहीं सीडीओ चर्चित गौड़ खुद इस निरीक्षण को मॉनीटरिंग कर रहे थे।



डीपीआरओ एनके सिन्हा ने भी फोन पर कई जगह टीमों से जानकारी ली। बुधवार को 1068 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। देर शाम तक निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की जा रही थी।