UP Whether Update: 27-28 जुलाई को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी के कई जिलों में आज बूंदाबांदी के आसार हैं। 27-28 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी  के लिए यलो और पूर्वी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।




मौसम विभाग Weathers department के मुताबिक 26 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में सामान्य बारिश का दौर देखने को मिलेगा। वहीं, 27 और 28 जुलाई July को कई जगहों पर भारी बारिश Rain देखने को मिलेगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 27 जुलाई को लेकर येलो अलर्ट और पूर्वी यूपी Uttar Pradesh को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 28 जुलाई को पश्चिम और पूर्वी यूपी में आरेंज अलर्ट रहेगा यानी इस दिन भारी बारिश Rain के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


मौसम विभाग Weathers department के मुताबिक 27 और 28 जुलाई July को भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के सामान्य तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट रह सकती है। मौसम विभाग Weathers department के अनुसार, 29 और 30 जुलाई July को बौछारों का दौर रहेगा।