हाथरस। विकास खंड मुरसान के संविलियन विद्यालय कोटा में तैनात शिक्षक पर एक बच्चे का स्कूल में प्रवेश न लेने का आरोप लगाते हुए डीएम और बीएसए से शिकायत की गई है। आरोपी शिक्षक इस शिकायत को निराधार बता रहे हैं।
संविलियन विद्यालय कोटा में जितेंद्र शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं नगला मल्लू निवासी ब्रह्मदेव शर्मा ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर उनके बेटे का प्रवेश न करने का आरोप लगाते हुए BSA से शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि उनके दो बच्चे कोटा के स्कूल में पढ़ने जाते हैं तो प्रधानाध्यापक उन्हें घर लौटा देते हैं
सोमवार को भी ऐसा ही करने का आरोप हैं। अभिभावक ने इसकी शिकायत बीएसए से की है और उनके बच्चे का प्रवेश कोटा के संविलियन विद्यालय में कराए जाने की मांग की है।
इस मामले की जांच कराई जा रही है, ताकि सामने आ सके। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संदीप कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस