फिरोजाबाद। महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आदेश पर तीसरे दिन भी स्कूलों में चेकिंग की गई। शुक्रवार को नारखी और अरांव में टीमों ने स्कूलों का टीम ने निरीक्षण किया।
कहीं जसराना में बीएसए अंजली अग्रवाल कास चेकिंग के लिए जसराना में एक बार फिर पहुंच गई। उन्हें कहां पर एक स्कूल साढ़े आठ बजे तक बंद मिला। वहीं अन्य स्कूलों में गैरहाजिर मिले 19 शिक्षकों शिक्षामित्रों के वेतन एवं मानदेय की कटौती के निर्देश बीएसए ने दिए। बीएसए अंजली अग्रवाल ने शुक्रवार को जसराना ब्लॉक में प्राइमरी नगला कल्याण पर पहुंची। स्कूल बंद मिला। बीएसए ने कई स्कूलों में जाकर शिक्षण की स्थिति को परखा। कुल 92 स्कूलों का निरीक्षण किया। इसमें 19 शिक्षक व शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। इनका एक दिन का वेतन काटा गया है।