शिक्षकों का मानव संपदा सर्विस बुक का डाटा सही कराने के सम्बन्ध में सभी BSA,BEO,DC MIS/EMIS ध्यान दें:

सभी BSA,BEO,DC MIS/EMIS ध्यान दें:


आप सभी अवगत हैं कि मानव संपदा पर उपलब्ध शिक्षकों का डाटा त्रुटि रहित होने पर ही आगामी स्थानांतरण की प्रक्रिया शुचिता वा सफलता  निर्भर होगी।

1️⃣शिक्षकों का मानव संपदा सर्विस बुक का डाटा सही कराने की जिम्मेदारी उतनी ही शिक्षकों की भी है जितनी खंड शिक्षा अधिकारियों की, अतः आवश्यक है कि सभी शिक्षकों को इस हेतु निर्देशित कर दिया जाए कि वह अपनी सेवा पुस्तिका डाउनलोड कर देख ले कोई भी त्रुटि है तो सही करा लें।

2️⃣और अच्छा होगा कि उनसे सेवा पुस्तिका डाउनलोड कराते हुए प्रिंट आउट पर उनके हस्ताक्षर भी ले लें उसके पश्चात ही  ब्लॉक का डाटा सही होने का सर्टिफिकेट, BEO द्वारा BSA को तथा BSA द्वारा परियोजना कार्यालय को सासमय प्रेषित करें।