यूपी के सभी शिक्षामित्रों के लिए रास्ता निकालने की मांग


अब पूरे देश में तैनात संविदा शिक्षक या पैराटीचरों की समस्याओं को दूर करने के लिए सभी राज्यों के शिक्षक मिलकर काम करेंगे।




अखिल भारतीय अस्थाई अध्यापक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न राज्यों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके भविष्य को सुरिक्षत करने, मांगों को केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने और इसका समाधान निकाले जाने के बारे में निर्णय लिया गया। इसकी प्रक्रिया सभी प्रदेशों में शुरू होगी। यूपी में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई।