स्कूल में गप्प मारते मिले शिक्षक, छुट्टी का आवेदन दिए बिना प्रधानाचार्य भी हो गए गायब, पूरे स्टाफ का वेतन रोका गया


इटावा गोपाल कन्हैया लाल इंटर कालेज बगिया जसोहन में मंगलवार को के प्रधानाचार्य गैर हाजिर होने पर शिक्षक कक्षाओं में जाने के बजाए एक जगह बैठकर गप लगाते रहे। जिससे बच्चे परिसर में टहलते रहे। कक्षाओं में साफ सफाई भी नहीं थी।




डीआईओएस के स्कूल पहुंचने पर शिक्षक व्यवस्था की पोल खुल गई लापरवाही पर डीआईओएस ने प्रधानाचार्य, शिक्षकों सहित पूरे स्टाफ का एक दिन का वेतन रोक दिया गया। 

जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने मंगलवार को गोपाल कन्हैया लाल इंटर कालेज बगिया जोहन पहुंचे। उपस्थिति पंजिका में प्रधानाचार्य के कॉलम में सीएल अंकित था लेकिन अवकाश प्रार्थनापत्र नहीं लगाया गया था एक शिक्षिका प्रसूति अवकाश और शिक्षक मनोज कुमार सिंह 22 जुलाई से अनुपस्थित पाए गए। पंजीकृत 419 छात्र-छात्राओं में 263 ही उपस्थित मिले। छात्र छात्र कक्षों के बाहर घूम रहे थे। शिक्षकों कक्षाओं में पढ़ाई भी नहीं करा रहे थे। कक्षाओं में साफ सफाई भी ठीक नहीं मिली। इसके बाद डीआईओएस ने जनता इंटर कालेज पूठन सकरौली का निरीक्षण किया। वहां एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। पंजीकृत 775 छात्र-छात्राओं में 581 ही उपस्थित मिले।