मऊ बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से गठित टीम ने दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान छह विद्यालयों से गैरहाजिर छह शिक्षामित्रों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का बीएसए ने निर्देश दिया साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
टीम ने प्राथमिक विद्यालय भैसाखरग का निरीक्षण किया। यहां शिक्षामित्र प्रियंका राय अनुपस्थित ॥ 3. कमिली। प्राथमिक विद्यालय 9 न द संघनपुर में शिक्षामित्र कौशिल्या देवी, कंपोजिट विद्यालय जमुनीपार में ऊषा देवी गैरहाजिर रहीं प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर प्रथम में शिक्षामित्र ज्योत्सना राय एक अप्रैल 2019 से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रही थी। कंपोजिट विद्यालय भुवालीपुर में शिक्षामित्र बंदुमती चार जुलाई से गैरहाजिर थीं। प्राथमिक विद्यालय परशुपुर में शिक्षामित्र प्रमिला अनुपस्थित मिली। इस दौरान टीम ने सभी विद्यालयों में पठन पाठन का भी जायजा लिया। बच्चों से संबंधित विषयों के बारे में जानकारी ली। जिसका बच्चों ने जवाब भी दिया। टीम ने इसके अलावा साफ सफाई की व्यवस्था भी देखा। बीएसए डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अनुपस्थित छह विद्यालयों की छह शिक्षामित्रों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोका गया है साथ ही सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।