माध्यमिक कालेजों में छात्र-छात्राओं से अधिक शुल्क वसूलने की जांच होने जा रही है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने निदेशक सरिता तिवारी को आदेश दिया है कि जिला विद्यालय निरीक्षकों से जिला स्तर पर टीमें गठित कराकर अधिक शुल्क
की योजनाओं का क्रियान्वयन देखा व आम जनता की शिकायतें सुनीं। फर्रुखाबाद जिले में मंत्री से अशासकीय सहायताप्राप्त यानी एडेड माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत हुई। इसी को आधार बनाकर अब प्रदेश भर में सभी माध्यमिक कालेजों की गोपनीय जांच होगी। डीआइओएस को जिलास्तर पर टीमें गठित करने का निर्देश दिया गया है, टीमें अभिभावक व छात्र छात्राओं से बात करेंगी। इसमें यह भी निर्देश है कि ऐसे एडेड माध्यमिक विद्यालय जहां वित्तविहीन व्यवस्था संचालित है उनकी विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.