प्रधानाध्यापक और शिक्षक की छात्रों ने कर दी पिटाई, जानें क्या है मामला

 

मोहनिया कैमूर के अधीरा स्थित अंबेडकर आवासीय विद्यालय के छात्रों ने बुधवार की परीक्षा का बहिष्कार करते हुए हेडमास्टर एवं सहायक शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने प्रधानाध्यापक अनुग्रह कुमार की अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।


एसटी आवासीय उच्च विद्यालय में बुधवार से परीक्षा होनी श्री विद्यालय खुलने के बाद सहायक शिक्षक नवीन कुमार प्रश्न पत्र लेकर जैसे ही कि कक्षा में दाखिल हुए तभी पहले से गोलबंद हुए छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर नारेबाजी शुरु कर दी। इस बीच विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुग्रह कुमार छात्रों को समझाने पहुंचे तो आक्रोशित नौवीं एवं दसवीं के छात्रों के ने लाठी व डंडे से प्रधानाध्यापक पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे सहायक शिक्षक को मारपीट कर घायल कर दिया संद