लखनऊ। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के भरे गए ब्योरे में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। त्रुटियों को दुरुस्त कराने के लिए शिक्षक परेशान हैं, लेकिन खंड शिक्षा कार्यालयों में पोर्टल न खुलने और बीएसए दफ्तर में टालू रवैये से गड़बड़ियां दुरुस्त नहीं हो पा रहीं।
उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक से मांग की है कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व बीएसए को निर्देशित करें कि 10 दिन में शिक्षकों से प्रतिवेदन लेकर मानव संपदा पोर्टल पर डाटा ठीक कराएं।
संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों के यहां बीएसए कार्यालय में संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन बीएसए दफ्तर के बाबू कह रहे हैं कि पूरा डाटा एकत्र होने के बाद त्रुटियां दुरुस्त कराई जाएंगी। यह दिक्कत ज्यादातर जिलों में है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के नाम में वर्तनी की अशुद्धियां तैनाती स्थल और ज्वाइनिंग तिथि में गड़बड़ी जैसी त्रुटियां हैं। इसलिए शिक्षक परेशान हैं