ज्ञानपुर। ज्ञानपुर ब्लॉक में एक निजी जूनियर हाईस्कूल की मान्यता को लेकर संचालन दूसरे गांव में करने के साथ ही छात्रवृत्ति आदि में सरकारी धन का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। फर्जी तरीके से स्कूल संचालन की शिकायत गांव के उमाकांत ने की है। इस मामले की गंभीरता देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच करके रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
उमाकांत ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की है कि एक निजी जूनियर हाईस्कूल की मान्यता जिस पते पर ली गई है, वहां स्कूल संचालित न होकर दूसरी जगह स्कूल का संचालन किया जा रहा है। वह भी मात्र एक कक्ष में संचालन हो रहा है।
आरोप लगाया कि उस स्कूल में न पढ़ाई होती है न कुछ और। स्कूल कहीं धरातल पर नहीं है। इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है। उसकी जांच कराई जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर को जांच सौंपी गई है, जो रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार कार्रवाई होगी। मान्यता करीब 20 साल पुरानी है।