pilibhit: बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली किताबों को खरीदने के लिए क्रय आदेश जारी कर दिया गया है। अब क्रय एजेंसियां किताबों को सप्लाई करने का काम करेंगी।
आने वाले समय में स्कूलों में बच्चों के हाथों में किताबें नजर आएगी। जनपद के परिषदीय स्कूल गर्मी की छुट्टी के बाद 16 जून से खुल चुके हैं। किताबों के अभाव में बच्चे जैसे तैसे पढ़ाई करने को विवश हो रहे हैं। जनपद में कुल 226482 बच्चें हैं, जिसमें परिषदीय स्कूलों के 217043 बच्चे शामिल हैं। ये बच्चे कक्षा एक से आठ तक के हैं। 97 प्रकार के शीर्षक की किताबें आएंगी। किताबें मिल जाने के बाद बच्चों की पढ़ाई पटरी पर आ जाएगी।