मिड डे मील का राशन दुकान पर बेचते हुए रसोइए को ग्राम प्रधान ने पकड़ा, प्रधानाध्यापिका निलंबित


अमरिया / पीलीभीत। गांव कै टोडा स्थित कंपोजिट विद्यालय की रसोइया मिड डे मील के राशन को दुकान पर बेचने गई थी। ग्राम प्रधान की शिकायत पर बीएसए ने जांच को और मामला सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि रसोइया राशन बेचकर सब्जी बनाने के लिए तेल लेने गई थी।

अमरिया विकासखंड क्षेत्र के गांव केंचू टांडा निवासी ग्राम प्रधान हसीब अंसारी ने बताया कि गांव के कंपोजिट विद्यालय में मिड डे मील का राशन पिछले काफी समय से स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा बिकवाने की शिकायत मिल रही थी। शनिवार की सुबह स्कूल की रसोईया हरदेई को चावलों से भरा कट्टा गांव में परचून की दुकान की ओर ले जाते देखा उसे रोककर फटे के बारे में जानकारी ली। रसोइया हरदेई ने बताया कि स्कूल में बच्चों के भोजन के लिए जो गल्ला मिलता है। उसमें से स्कूल की शिक्षिकाओं ने चावल निकाल कर बेचने के लिए भेजा था। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की। बीएसए ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच की। जिसमें राशन बेचने का मामला सही मिला। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यपिका तरन्नुम जहां को निलंबित कर दिया है।