बदायूं। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने मंगलवार को परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय भगवतीपुर सुबह बंद मिला। जब स्कूल खुला तो रजिस्टर में प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर मिले, जिस पर उनको निलंबित कर दिया गया। संविलयन विद्यालय उरौलिया में इंचार्ज प्रधानाध्यापक से लेकर कुछ शिक्षक गैरहाजिर मिले। इनके वेतन पर रोक लगाई गई। संविलयन विद्यालय गौरामई दोपहर के समय से पहले बंद मिला।
बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने जब से दोबारा बदायूं में बीएसए बनकर आए हैं, तब से उनके तेवर अलग ही नजर आ रहे हैं। उन्होंने चार्ज ग्रहण करने के साथ ही शिक्षकों को चेतावनी दे दी थी कि वह समय से स्कूल पहुंचें और छात्र-छात्राओं को पढ़ाने पर विशेष जोर दें। चार्ज ग्रहण करने के साथ ही बीएसए ने अगले दिन से स्कूलों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया।
मंगलवार को बीएसए ने ब्लॉक सालारपुर के प्राथमिक विद्यालय भगवतीपुर का निरीक्षण किया तो वह बंद मिला। उनके सामने ही रसोइया द्वारा विद्यालय खोला गया तो बीएसए ने पाया कि उपस्थिति पंजिका में प्रधानाध्यापक रीता रानी के हस्ताक्षर मौजूद थे, इस पर उन्हें निलंबित कर दिया।
साथ ही कुछ सहायक अध्यापक समेत उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवतीपुर में भी कुछ स्टाफ गैरहाजिर मिला। इस पर उनके वेतन/मानदेय पर रोक लगा दी। संविलयन विद्यालय उरौलिया के निरीक्षण में इंजार्च प्रधानाध्यापक मयंक दीप, सहायक अध्यापक नीरज कुमार सिंह, शिक्षामित्र कमर जहां, नूरे आसमां, अनुचार आलिम खां अनुपस्थित मिले। संविलयन विद्यालय गौरामई निरीक्षण के दौरान बंद मिला। दोनों स्कूलों स्टाफ के वेतन/ मानदेय पर रोक लगा दी